चंद्र, भरमौरी, विनोद सुल्तानपुरी ने भी ठोंकी ताल

 लोकसभा चुनाव के लिए काग्रेस नेताओं ने वीरवार को बड़ी संख्या में टिकट के लिए आवेदन किया। इनमें पूर्व मंत्री एवं सासद चंद्र कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी सहित कुल 12 नेता शामिल रहे। वहीं पार्टी में टिकट चाहने वालों की संख्या अभी तक 24 तक पहुंच चुकी है। कांग्रेस ने पहले टिकट के लिए आवेदन करने की तिथि 31 जनवरी निर्धारित की थी, लेकिन इसे बढ़ाकर तीन फरवरी कर दिया गया है। आवेदन के साथ 35 हजार रुपये शुल्क चुकाना पड़ रहा है।
लोकसभा टिकट की जंग में अब काग्रेस के पूर्व मंत्री भी मैदान में उतर आए हैं। कागड़ा संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समर्थक दो पूर्व मंत्रियों ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। पूर्व मंत्री चंद्र कुमार व पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने वीरवार को काग्रेस कार्यलय शिमला में लोकसभा टिकट के लिए आवेदन किया। पार्टी के दिग्गज नेताओं के आवेदन करने से सियासी पारा चढ़ने लगा है। टिकट दोवेदारों के सामने आने से मामला रोचक हो गया है। कागड़ा क्षेत्र से टिकट के लिए दो धुरंधरों के मैदान में आने से राजनीति भी गरमा गई है। दो पूर्व मंत्रियों के अलावा कागड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिपेहिया और डॉ. राजेश शर्मा ने भी टिकट के लिए आवेदन किया है।

More videos

See All