जिस आयोजन का प्रदेश सरकार ने धार से शुभारंभ किया सत्तापक्ष के विधायक उसी का नाम भूल गए

पंचायती राज को फिर से मूर्त रूप में लागू करने के लिए प्रदेश सरकार  जोर लगा रही है। इसकी शुरुआत धार से बुधवार को हुई। राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पंचायती राज के अधिकार पूर्व सरकार ने कम कर दिए थे।
हालांकि कार्यक्रम में विचित्र स्थिति भी बनी। कार्यक्रम को जब बारी-बारी से जिले के 3 कांग्रेस विधायक संबोधित करने पहुंचे, तो वे योजना और कार्यक्रम का नाम बोलते वक्त अटक गए। नाम लंबा होने के कारण उन्होंने पलटकर मंच के पीछे लगे बड़े से बैनर पर पढ़ा फिर आगे भाषण दिया। मंच पर सबसे पहले मनावर विधायक हीरालाल अलावा आए। माइक संभालते ही उन्होंने पीछे पलटकर देखा और बैनर पर लिखा योजना का नाम पढ़ा। उनके बाद सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल और धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने भी ऐसा ही किया।

More videos

See All