राम जन्म भूमि पर ही मंदिर बनाएगी भाजपा : अमित शाह

पहले कानपुर और फिर लखनऊ के सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने बूथ अध्यक्षों का हौसला बढ़ाया और कांग्रेस, सपा-बसपा पर जमकर बरसे। कहा, गठबंधन वाले मोदी का विकल्प नहीं बन सकते क्योंकि उन लोगों की नीयत में ही लूट, भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और बेईमानी है। शाह ने कहा 'श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द से बने इसके लिए भाजपा कटिबद्ध है। मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास समिति की 42 एकड़ जमीन वापस देने का जो फैसला किया है, वह ऐतिहासिक है। हमने सुप्रीम कोर्ट को चिटठी भेज दी है। जब भी केस चलता है, राहुल बाबा के वकील कोर्ट में केस नहीं चलने देते। केस चलता है तो महाभियोग लाते हैं।
बुधवार को राजधानी के कांशीराम स्मृति उपवन में अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को राम मंदिर पर बोलने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस के चलते ही यह देश का सबसे वृद्ध मुकदमा हो गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खून की दलाली का आरोप लगाते हैं लेकिन, क्या कभी किसी शहीद की विधवा से मिले हैं, उसके बच्चे के सिर पर हाथ फेरा है। कहा, हम अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए एनआरसी लेकर आए लेकिन, सपा, बसपा तृणमूल समेत पूरी की पूरी राहुल गांधी एंड कंपनी घुसपैठियों के समर्थन में उतर आई। कहा, पहले तो अमेरिका और इजराइल ही बदला लेते थे लेकिन, मोदी के चलते भारत तीसरा बदला लेने वाला देश बन गया है।

More videos

See All