NCP ज्वॉइन करते ही शंकर सिंह वाघेला बीजेपी पर साधा निशाना, 'रूपाणी सरकार ICU में है'

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला मंगलवर को एनसीपी में शामिल हो गए. शरद पवार ने उनको राष्ट्रीय महामंत्री बनाया है. गुजरात में 'बापू' के नाम से जाने वाले आरएसएस के स्वयंसेवक रह चुके शंकर सिंह वाघेला पहले भारतीय जनता पार्टी में रहे लेकिन पार्टी ने उनको मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो बग़ावत करके कांग्रेस के समर्थन से गुजरात के मुख्यमंत्री बने. बापू ने राष्ट्रीय जनता पार्टी की स्थापना की थी लेकिन उसका विलय कांग्रेस में कर लिया.  
एनसीपी में जुड़ने के बाद बापू ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी सरकार अभी आईसीयू में है. देश की आजादी के लिए लड़ने वाले लोग मिश्न के लिए लड़ते थे, आज कमीशन वाले हैं. बापू ने यह भी कहा कि पावर सेंटर में रहना चाहता तो शुरू से कांग्रेस में जुड़ता लेकिन मैं इसके लिए राजनीति में नहीं आया. 

More videos

See All