भगवंत मान फिर संभालेंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी की कमान

लोकसभा चुनावों से पहले एक बार फिर पंजाब में आम आदमी पार्टी की कमान भगवंत मान संभालेंगे. चंडीगढ़ में 30 जनवरी को आयोजित किए जा रहे ताजपोशी समारोह में भगवंत मान बाकायदा पंजाब में  आम आदमी पार्टी के संयोजक का पद संभालेंगे. आप राष्‍ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के साथ बातचीत के बाद भगवंत मान ने राज्‍य में पार्टी प्रधान का पद संभालने का मन बना लिया है.

बता दें कि इस समारोह में आप विधायकों, कोर कमेटी सदस्यों, पार्टी की राज्य कार्यकारिणी, जिला प्रधानों और अन्य भागों के ओहदेदारों को  बुलाया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी इसमें शामिल होने की भी सम्भावना है.

ध्‍यान रहे कि पिछले साल भगवंत मान ने अरविन्द केजरीवाल की ओर से अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा ड्रग्स मामले में माफ़ी मांगने पर हुए विवाद के बाद पार्टी संयोजक के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि पार्टी ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. वहीं पिछले हफ्ते पार्टी की कोर कमेटी ने प्रस्ताव पास करके भगवंत मान का इस्तीफा रद्द करने  की मांग भी की थी.

More videos

See All