जलियांवाला बाग गोलीकांड पर माफी मांगे ब्रिटिश सरकार, ब्रिटेन करे पश्चाताप

आम आदमी पार्टी ने ब्रिटिश सरकार से मांग की है कि वह जलियांवाला बाग गोलीकांड पर माफी मांगे। गोलीकांड के शताब्दी वर्ष में इस दर्दनाक घटना पर पश्चाताप करे। नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा ने विधानसभा सेशन में इस संबंध में विशेष प्रस्ताव लाने के लिए स्पीकर राणा केपी सिंह को पत्र लिखा है। 
चीमा ने कहा कि 13 अप्रैल 2019 को गोलीकांड का शताब्दी वर्ष शुरू हो जाएगा। अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी के खिलाफ पंजाबियों के बेमिसाल योगदान के मद्देनजर यह वर्ष पंजाबियों समेत सभी देशवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है। सौ साल पहले ब्रिटिश हुकूमत ने जलियांवाला बाग में शांतिपूर्ण ढंग से बैठे एक हजार से ज्यादा लोगों को गोलियों से भून दिया था। पर दुनिया भर में लोकतंत्र के पथ प्रदर्शक बने ब्रिटेन ने आज तक इसके लिए माफी नहीं मांगी। जबकि, कनाडा की संसद ने कामागाटा मारू के संबंध में अपनी बेइंसाफी के लिए माफी मांग कर पश्चाताप किया था। 

More videos

See All