दिग्गज नेता हेमाराम चौधरी बोले-मुझे मंत्री क्यों नहीं बनाया, जवाब सिर्फ सरकार के पास

बाड़मेर के कद्दावर जाट हेमाराम चौधरी उन वरिष्ठ विधायकों में से हैं जिन्हें इस सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं मिली। विधानसभा में विधायकों की शपथ के पहले दिन हेमाराम नहीं पहुंचे तो कयास लगाए गए कि वे मंत्री न बनाए जाने से नाराज हैं और पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि उन्होंने दूसरे दिन आकर शपथ ली।
उन्होंने कहा कि इस बार जितने भी कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष/नेता प्रतिपक्ष विधायक के रूप में जीतकर आए, सरकार ने सभी को कोई ना कोई जिम्मेदारी दी है, एक मैं ही हूं...जो अकेला रह गया। हेमराम का कहना है कि न तो वे पार्टी से नाराज हैं और न ही खुश। कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि सरकार मंत्रिमंडल में शामिल करेगी लेकिन क्यों नहीं किया इसका जवाब सरकार ही दे सकती है। 

More videos

See All