विपक्षी दलों का दिन मोदी को गाली देने से शुरू होता है और समाप्ति भी इसी से होती है: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु और केरल का दौरा किया. मदुरै, कोच्चि और त्रिशूर में उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने मदुरै में एम्स का शिलान्यास किया और तंजावुर व तिरुनेलवेली स्थित मेडिकल कॉलेज में सुपर-स्पेशलिटी ब्लॉक का शुभारंभ किया. उधर कोच्चि में ऑयल रिफाइनरी प्लांट के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई.
सबसे पहले मदुरै उसके बाद कोच्चि और अंत में उन्होंने त्रिशूर में जनसभा को संबोधित किया. त्रिशूर में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों और नेताओं पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'जब देश के विकास के लिए किसी सकारात्मक एजेंडे की बात होती है तो हमारा विपक्षी पार्टी के नेता दिवालिया हो जाते हैं. उन सब में मोदी के खिलाफ नफरत भरी है. उनका दिन मोदी को गाली देने से शुरू होता है और गाली देने से खत्म होता है.' 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'सबसे चिंता की बात यह है कि क्या कांग्रेस और क्या वापमंथी, सबको किसी भी संस्था के लिए कोई सम्मान नहीं रहा. उनके लिए हरेक संस्था जैसे सेना, पुलिस, सीबीआई, कैग..सबकुछ गलत है लेकिन वे सही हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे गाली दें लेकिन देश की उन्नति में बाधन न बनें. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मुझे गाली दें लेकिन किसानों को न बरगलाएं. मुझे गाली दें लेकिन युवाओं के लिए अवसर पैदा करने में रोड़ा न बनें. हमें गाली दें लेकिन हमारे गरीबों को नुकसान न पहुंचाएं.'

More videos

See All